अज्ञात टप्पेबाजों के खिलाफ लिखा मुकद्दमा

कोंच(जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पन्यारा निवासी शिवराम पुत्र अर्जुन अहिरवार ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मै बस से जैसे ही रेलवे क्रासिंग के पास उतरा तभी दो अज्ञात टप्पेबाजों ने फूफा कहकर मेरे पैर छुए और मुझे मोटर साइकिल पर बिठाकर आंगे छोड़ने की बात कही और रास्ते मे ही मेरी जेब मे पड़े तीन हजार रुपये गायब कर मुझे छोड़कर भाग गए शिवराम की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकद्दमा संख्या 181/23 धारा 379 आई पी सी में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






