खबर का हुआ असर - गार्डनर न लगाएं जाने के समाचार प्रकाशित होते ही जागा बिधुत बिभाग

Jul 1, 2025 - 19:00
 0  119
खबर का हुआ असर -  गार्डनर न लगाएं जाने के समाचार प्रकाशित होते ही जागा बिधुत बिभाग

कोंच (जालौन) दिनांक 30 जून 2025 समय करीब दोपहर करीब 02 बजे नदीगांव रोड स्थित बाबू पैलेस के पास अम्बरगण निवासी अनूप गुर्जर पुत्र रामलला गुर्जर उम्र करीब 35 वर्ष की एच टी लाइन टूटकर गिरने से मौत हो गयी थी क्योंकि एच टी लाइन में कहीं भी आवासीय क्षेत्र में गार्डनर नहीं लगे हुए हैं यह समाचार प्रमुखता से दैनिक स्वतंत्र भारत व लोक जन सन्देश आदि में प्रकाशित किया गया था जिस पर बिधुत बिभाग की नींद टूटी और घटित घटना से सबक लेते हुए अगले ही दिन दिन मंगलवार को एच टी लाइन में गार्डनर लगाए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow