अंधेरे में चमकीली बस्तु देख ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ा संदिग्ध

Sep 14, 2025 - 19:54
 0  325
अंधेरे में चमकीली बस्तु देख ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ा संदिग्ध

कोंच (जालौन) रात के अंधेरे में ड्रोन जैसी चमकीली बस्तु देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए और वह इकठ्ठे होकर लाठी डण्डा लेकर चमकीली रोशनी की तरफ दौड़ पड़े और ग्रामीणों ने भाग रहे एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया और इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूंछ तांछ शुरू कर दी।

            मामला मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चमेला का है जहां शनिवार की देर रात्रि ग्रामीणों ने चमकीली जैसी वास्तु को उड़ते देखा तो ग्रामीणों के अंदर भय व्याप्त हो गया और उन्होंने एक दूसरे को सूचना देकर इकट्ठा कर लिया और हाथों में लाठी डंडा लेकर चमकीली वस्तु की ओर दौड़ पड़े जहां पर एक संदिग्ध व्यक्ति को धर दबोचा उक्त के संबंध में ग्राम प्रधान हनुमत सिंह कुशवाहा का कहना है की घटना 9:30 बजे रात्रि की है जब संदेश को पकड़ा गया और तुरंत ही डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई और संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में ले लिया वहीं पुलिस की पूछताछ में संदेश ने अपना नाम इमरान राईन पुत्र अब्दुल रहमान बताया और उसने यहां पर पार्टी एवं जुआ खेलने की बात कही लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि उक्त गिरोह ड्रोन के माध्यम से चोरी करने आया था लेकिन हम लोगों ने इकठ्ठे होकर एक को दबोच लिया पुलिस पकड़े गए अभियुक्त को कोतवाली ले आयी जहां पर संदिग्ध व्यक्ति से पूंछ तांछ की जा रही है वहीं पुलिस का यह भी कहना है कि ग्रामीणों को अफवाहों से सावधान रहना चाहिए और ड्रोन उड़ने जैसी अफवाहों पर ध्यान न दे और कुछ संदिग्ध लगने पर पुलिस को सूचना दें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow