पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली का किया औचक निरीक्षण

Feb 20, 2025 - 17:30
 0  85
पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली का किया औचक निरीक्षण

कोंच (जालौन) जनपद के तेजतर्रार पुलिस कप्तान के द्वारा पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए लगातार निरीक्षण कर मातहतों को निर्देश दिए जा रहे हैं जिसके क्रम में दिन गुरुवार को कोतवाली का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार के द्वारा किया गया।

पुलिस कप्तान के निरीक्षण को देखते हुए कोतवाली में वृहद स्तर पर तैयारियां की गई थी पुलिस कप्तान की कार्यशैली से परिचित पुलिसकर्मी अपना शत-प्रतिशत योगदान देने में जुटे हुए थे कप्तान ने आते ही सलामी ग्रहण की और उसके बाद तत्काल ही मुआयना शुरू कर दिया जिसके बाद महिला हेल्प डेस्क हवालात और विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए वहीं कोतवाली में साफ सफाई की व्यवस्था देख कर पुलिस कप्तान संतुष्ट दिखे, पूरी कोतवाली एक नए रंग रूप में दिख रही थी जिस पर पुलिस कप्तान ने प्रसन्नता जाहिर की और आगे भी आवश्यक साफ-सफाई रखने की बात कही वहीं

शस्त्रों का निरीक्षण करते हुए पुलिस कप्तान ने वहां पर मौजूद शस्त्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की और शस्त्रों को स्वयं खोल कर बंद कर शस्त्रों का अवलोकन किया किया

थाने पर मौजूद समस्त रजिस्ट्रो का अवलोकन करने के बाद पुलिस अधीक्षक लगभग संतुष्ट दिखे, इसके बाद चौकीदारों को उन्होंने शाल उड़ाकर सम्मानित किया इसके साथ ही कप्तान ने चौकीदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त प्रहरी सूचनाओं के आदान-प्रदान में तेजी लाएं एवं इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार की आवश्यक सूचना देने में विलंब ना किया जाए।

निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, आगन्तुक कक्ष, हवालात, मालखाना, शस्त्रागार, कंप्यूटर-कक्ष, मेस, बैरक आदि की साफ सफाई व रख रखाव का जायजा लिया गया। पुलिस कर्मियों को जनता के साथ शालीन व्यवहार व उसकी समस्याओं का समुचित निस्तारण किये जाने का निर्देश दिया गया। थाना परिसर को स्वच्छ रखने, कार्यालय अभिलेखों के बेहतर व व्यवस्थित रख-रखाव एवं उनको अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस कप्तान ने निरीक्षण के उपरांत मीडिया से बात करते हुए बताया कि कोंच थाने में अपराध तो नियंत्रण में है लेकिन थाने में जो रिकार्ड है उनमें कमियां पाई गई हैं जिसमें मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं जिस के क्रम में कोतवाली कोंच का भी निरीक्षण किया गया है, पुलिस कप्तान के द्वारा बताया गया की निरीक्षण में कोई बड़ी खामियां नहीं मिली है तथा छोटी मोटी त्रुटियों के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान सीओ देवेंद्र पचौरी कोतवाल अरुण राय, एस एस आई चौकी इंचार्ज एवं तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow