पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत भटकी हुई महिला को परिजनों से मिलाया

Jul 13, 2025 - 19:52
 0  115
पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत भटकी हुई महिला को परिजनों से मिलाया

 के के श्रीवास्तव बुंदेलखंड व्यूरो जालौन

उरई / जालौन  आज दिनांक 13 जुलाई 2025 को थाना डकोर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में जोर जरायम एवं अपराध रोकथाम अभियान व थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत गस्त की जा रही थी गस्त के दौरान एक अज्ञात महिला जो बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के नीचे अकेली बैठी हुई थी महिला से पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि मेरी ससुराल विदासर राजस्थान में है मेरे और मेरे पति के बीच कुछ कहा सुनी हो जाने के कारण मैं अपने पति से बिना बताए गुस्से में चली आई थी महिला के बताए जाने पर उक्त महिला के पति से दूरभाष के जरिए बात कर सूचित किया गया सूचना मिलते ही महिला का पति थाना डकोर में उपस्थित हो गया थाना डकोर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उक्त महिला को सकुशल उसके पति के सुपुर्द किया गया महिला को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा पुलिस अधीक्षक जालौन का आभार व्यक्त करते हुए जालौन पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow