सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय में बांटे गए स्मार्टफोन/टैबलेट
जिला संबाद दाता के 0 के श्रीवास्तव जालौन
उरई (जालौन ) प्रदेश सरकार युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त करने के लिए छात्रों को स्मार्टफोन एवं टैबलेट का वितरण कर रही है। छात्र, छात्राएं शैक्षिक उन्नयन के लिए इन स्मार्टफोन का प्रयोग करें। यह बात सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्षा ने एमए व एमएससी के छात्रों को निशुल्क स्मार्टफोन का वितरण करते हुए कही। स्मार्टफोन पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे।
सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्षा नेहा पुनीत मित्तल द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि ने कहा कि आज संचार प्रणाली का युग है। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में संचार साधनों का विकास हुआ है। इन संचार माध्यमों से जुड़कर जीवन का उन्नति के पथ पर ले जाएं। प्रदेश सरकार युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त करने के लिए छात्रों को स्मार्टफोन एवं टैबलेट का वितरण कर रही है। छात्र, छात्राएं शैक्षिक उन्नयन के लिए इन स्मार्टफोन का प्रयोग करें। कहा कि छात्र, छात्राएं स्मार्टफोन के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर आगे बढ़ सकते हैं। प्रदेश सरकार ने स्मार्टफोन के माध्यम से शैक्षिक योजनाओं से लाभांवित होने का संदेश दिया है। छात्र इसका लाभ उठाएं। इस दौरान 298 छात्रों को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस मौके पर अवधेश दीक्षित, डॉ. अवनीश दीक्षित, डॉ. सचिन अवस्थी, चंद्रभान मिश्रा, नीरेंद्र नायक, गोपालजी खेमरिया, विनीत मिश्रा, राजकुमार याज्ञिक, विनय दीक्षित, मनीष याज्ञिक, चंद्रभान सिंह सेंगर, गिरजाशरण आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?