एस डी एम ने खाद केंद्रों का निरीक्षण कर दिए निर्देश

कोंच (जालौन) किसानों की फड़ल बुबाई का कार्य तेजी से चल रहा है और किसानों को खाद्य की किल्लत न हो जिसके लिए राज्य के मुखिया ने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि किसानों को आवश्यक खाद उपलब्ध कराई जाए जिसके अनुपालन में दिन सोमवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने खाद्य केंद्रों का निरीक्षण किया जिसमें गल्ला मंडी स्थित पी सी एफ केंद्र पर यूरिया खाद उपलब्ध थी लेकिन डी ए पी नहीं थी यही स्थिति जुझारपुरा सहकारी समिति एवं क्रय विक्रय समिति पर पायी गयी जिस पर एस डी एम ने डी ए पी खाद की मांग को दृष्टिगत रखते हुए ए आर कॉपरेटिव को खाद आपूर्ति बनाये रखने के लिए पत्राचार किया और केंद्र प्रभारियों को किसानों को आवश्यकता अनुसार खाद उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।
What's Your Reaction?






