गौशाला नष्ट होने से जानवर हुए अन्ना किसानों की बड़ी परेशानी

Jul 14, 2025 - 20:29
 0  77
गौशाला नष्ट होने से जानवर हुए अन्ना किसानों की बड़ी परेशानी

कोंच (जालौन) किसानों की फसल को अन्ना जानवरों से सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा ग्रामों में गौशालाएं बनबायीं जा रहीं है जिनमें अन्ना जानवरों को रखा जा सके लेकिन बिकास खण्ड नदीगांव के ग्राम पचीपुरा खुर्द के किसानों का कहना है कि ग्राम प्रधान ने ग्राम में बनी गौशाला को तुड़वा दिया है और उसके जानवरों को ऐवरा में भिजवाया मगर वहां से भी जानवरों को छुट्टा छोड़ दिया गया जिससे हम लोगों द्वारा खेतों में बोई गई फसल तिल बाजरा जुण्डी आदि को अन्ना जानंबरों से नुकसान हो रहा है उक्त के सम्बन्ध में किसानों ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक पत्र देते हुए ग्राम में पुनः गौशाला निर्माण कराए जाने की मांग की है इस दौरान रामाधार जगत प्रकाश उदय प्रताप सिंह सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow