जिलाधिकारी के उत्पीड़न से लेखपाल की हुई मौत धरने पर बैठा संघ

Jul 14, 2025 - 20:31
 0  118
जिलाधिकारी के उत्पीड़न से लेखपाल की हुई मौत धरने पर बैठा संघ

कोंच (जालौन) उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में जिलाधिकारी के उत्पीड़न से तनाव ग्रस्त लेखपाल की हृदय विदारक हुई मौत के मामले में तहसील कोंच परिसर में दिन सोमवार को लेखपाल संघ धरने पर बैठ कर मामले में प्रभावी कार्यवाही किए जाने की मांग की है धरने पर बैठे उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद हापुड़ में पदस्थ जिलाधिकारी का अधीनस्थों के प्रति अपमानजनक एवं दंडात्मक व्यवहार और बिना जांच के ही झूठी शिकायत पर उत्पीड़न एवं कार्यवाही के चलते तनाव से लेखपाल सुभाष मीणा की मौत हो गई जिससे समस्त लेखपाल आहत हो गए और इस हृदय विदारक घटना का संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करने एवं उच्च स्तरीय जांच की लेखपाल संघ ने मांग की है जिस पर माननीय मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन तहसीलदार गौरव कुमार को सोंपते हुए न्याय की मांग की जिसमें मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता के साथ साथ सरकारी सेवा में नियुक्ति करते हुए प्रति माह संगठन पदाधिकारियों जे साथ बैठक कर कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने एवं उनके समाधान की मांग की है इस अवसर पर

राजेंद्र कुमार वर्मा अध्यक्ष दिलीप कुमार पटेल पीयूष वर्मा अंकित झा आशीष दीक्षित सुरेश पाठक मोहित कुमार अनिरुद्ध यादव राज नारायण अवध कुमार चंदन से भरे चंद्र प्रकाश साहू शिवम कुमार पटेल अनुराग चौधरी योगेंद्र कुमार उदय यादव राम किशोर दिग्विजय सिंह चंदन सिंह आदि लेखपाल मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow