पुलिस ने दो अभियुक्तों को चोरी के 17 अदद मोबाइल, 01 अदद मोटरसाइकिल,चांदी के जेवरात सहित किया गिरफ्तार

Jul 18, 2025 - 20:39
 0  129
पुलिस ने दो अभियुक्तों को चोरी के 17 अदद मोबाइल, 01 अदद मोटरसाइकिल,चांदी के जेवरात सहित किया गिरफ्तार

 के के श्रीवास्तव बुंदेलखंड व्यूरो जालौन 

उरई / जालौन अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जॉन कानपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार जालौन के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा के पर्यवेशण मे एवं क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह के निकट मार्गदर्शन में एवं थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह थाना आटा के कुशल नेतृत्व में थाना आटा पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को चोरी के 17 अदद मोबाइल, 01- अदद मोटरसाइकिल एवं चांदी के जेवरात व अन्य सामान एवं 01-अदद अवैध तमंचा 02 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया आज थाना आटा पुलिस द्वारा रोकथाम अपराध चेकिंग संदिग्धव्यक्ति लुटेरे बाहन चोर वांछित अपराधी एवं पतारसी सुरागरसी के दौरान मुखवार ने की सूचना दी कि आटा क्रॉसिंग की तरफ से दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लेकर आ रहे हैं जो आये दिन महिलाओं से पर्स एवं मोबाइल छिनेती का काम करते हैं जिनके पास अवैध असलाह व कारतूस भी है मुखबिर की खास सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर अभियुक्त 01- राजा कंजड़ पुत्र लल्लू राम निवासी ग्राम संन्दी थाना आटा जनपद जालौन 02- शनि कंजड पुत्र बबलू उर्फ कासी निवासी ग्राम सन्दी थाना आटा जनपद जालौन आटा क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर चोरी की, 01- अदद करत मोटरसाइकिल व चांदी के जेवरात जिसमें 02 अदद छोटी कटोरी 01- अदद गिलास 01 अदद चम्मच 01-अदद चेन व 01- अदद प्लेट 01- चांदी की हाफ पेटी पुरानी व 17 अदद मोबाइल फोन एवं 01-अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया अवैध तमंचा व सामान की बरामदगी के संबंध में स्थानीय थाना आटा पर मु अ सं 227/25 धारा 112(2) /317(2) बी एन एस व 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधिक कार्यवाही की जा रही है पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग मुख्यता महिलाओं के पर्स छीनते है और जो कुछ सामान मिलता उसे बेचकर पैसा आपस में बराबर बराबर बांट लेते आज हम लोग इन चांदी के सामान को बेचने जा रहे थे कि आपने पकड़ लिया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow