जिसके पास नहीं है घर, उसे मिला बिजली चोरी का नोटिस

Mar 14, 2024 - 07:29
 0  95
जिसके पास नहीं है घर, उसे मिला बिजली चोरी का नोटिस

 उरई(जालौन) मुहल्ला रामजी पुरम् कोंच बस स्टैंड जेल रोड रामकुण्ड पार्क के पास उरई निवासी बाबी उर्फ मो.नाजिम पुत्र हबीब अहमद ने अपने परिजनों के साथ जिलाधिकारी को दिये गए प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि प्रार्थी स्वयं 80 प्रतिशत विकलांग है जो रामकुण्ड पार्क के पास साइकिल पंचर सुधारने की छोटी सी दुकान चलाकर व मेहनत मजदूरी करके पूरे परिवार का पेट भरता एवं खर्च चलाता है। प्रार्थी के 5 पुत्रियां भी हैं।प्रार्थी के पास स्वयं का मकान भी नहीं है।वह अपने रिश्ते की भाभी के मकान में पूरे परिवार के साथ रह कर गुजारा करता है। प्रार्थी के मुहल्ले में विजली विभाग की टीम कभी आई होगी।जिसकी प्रार्थी को कोई जानकारी भी नहीं है। प्रार्थी के पास विजली विभाग द्वारा मेरे नाम से एक विजली चोरी का नोटिफिकेशन भेज दिया गया। जिस पर प्रार्थी द्वारा जनहित में मांग की है कि प्रार्थी के साथ विजली विभाग द्वारा की जा रही अन्याय पूर्ण कार्य पर तुरंत रोक लगा कर प्रार्थी को न्याय दिलाया जाये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow