दबंग ने मारपीट कर मजदूर के रुपये भी छीने

Jul 19, 2025 - 20:23
 0  88
दबंग ने मारपीट कर मजदूर के रुपये भी छीने

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) शहर कोतवाली क्षेत्र के गोपालगंज बैंड मंड़ी में विगत दिनों दबंग ने शराब के नशे में दिहाड़ी मजदूर को रोककर शराब के लिए जबरन पैसे मांगे न देने पर उसके साथ मारपीट कर मजदूरी के कुछ रुपये भी छीन लिए। इस मामले की लिखित तहरीर पीड़ित ने कोतवाली उरई पुलिस को दी इसके बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई पुलिस कार्यवाही नहीं की जा सकी है।

शहर के मुहल्ला उमरारखेरा कालौनी के पीछे उरई निकासी. देवकीनंदन पुत्र तेजराम ने 17 जुलाई को कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि वह मजदूरी करके परिवार का भरणपोषण करता है वह मजदूरी करके घर की ओर गोपालगंज बैंड मंडी होकर जा रहा था तभी सुनील चौधरी पुत्र रामस्वरूप निवासी गणेशगंज पेट्रोल टैंक वाली गली मच्छर चौराहा हरी मजार के पास रहने वाला मिल गया जिसके साथ में राजू निगम भी था दोनों ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे जो न देने पर उक्त दोनों दबंगों ने प्रार्थी के साथ मारपीट की तथा जेब में रखे मजदूरी के 600 रुपये भी छीन कर ले गये।पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर के बाद भी आरोपी के खिलाफ आज तक पुलिस कार्यवाही नहीं की जा सकी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow