पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली
जिला संवाददाता कृष्णकांत (के0 के )श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इराज राजा जालौन के आदेश के अनुपालन में आज थाना डकोर पुलिस ने 03 शतिर अपराधियों को लूट की योजना बनाते हुए थाना डकोर पुलिस ने मुठभेड़ क़े दौरान किया गिरफ्तार गिरफ्तार क़े दौरान एक अभियुक्त घायल हुआ अभियुक्ताे क़े पास से अवैध असलहा खोखा व जिन्दा कारतूस व बाइक बरामद पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इराज राजा क़े आदेश क़े अनुपालन में शांत एवं कानून व्यवस्था को सूद्रढ बनाये रखने हेतु निरन्तर जनपदीय अन्तर जनपदी बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज थाना डकोर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की जैसारी मोड़ नहर क़े पुलिया क़े पास तीन शातिर अभियुक्त चोरी ( लूट )की योजना बना रहे है सुचना पर प्रभारी निरीक्षक डकोर मय टीम द्वारा दविश देकर अभिकतों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो अभिकतों द्वारा भागने का प्रयास करतें हुए पुलिस टीम पर फायरिंग की जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची आत्मरकक्षात् पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गई जिसमें एक अभियुक्त सुगर सिंह क़े पैर मे गोली लगने से घायल हुआ दो अभियुक्तों को भी पुलिस ने हिरासत मैं लिया अभियुक्त 1, सुगर सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम जैसारी खुर्द थाना डाकोर जनपद जालौन 2, मोहम्मद मंसूरी पुत्र अली हसन निवासी ग्राम सरावन थाना गोहन जालौन 3, सुधीर पुत्र जय करन सिंह निवासी ग्राम थाना कालपी जालौन अभियुक्तओं क़े पास से 0 2अदद 315 बोर व 01, अदद अवैध राइफल 315 बोर तथा 5 खोखा कारतूस एवं 1, अदद अपाचे मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गयी इस मौके पर थाना अध्यक्ष राजेश पाल सिंह मय थाना टीम की सक्रियता के चलते की कामयाबी हासिल
What's Your Reaction?