नाली न होने के कारण आम रास्ते मे भर रहा है पानी

Jul 29, 2025 - 20:29
 0  33
नाली न होने के कारण आम रास्ते मे भर रहा है पानी

कोंच (जालौन) वार्ड नंबर 15 मोहल्ला जवाहर नगर बाबू पैलेस वाली गली में सीसी तो डाल दिया गया है लेकिन जल निकासी के लिए नालियां नहीं बनाई गई जिससे जल भराव हो जाता है और बरसात के दिनों में पूरा सीसी रोड जलमग्न हो जाता है जिसके लिए मोहल्ले वालों ने कई बार नगर पालिका अध्यक्ष व ई ओ से मौखिक तौर पर लिखित तौर पर शिकायत की लेकिन कोई भी समाधान नहीं किया गया ऐसे में भरे हुए पानी में मच्छर आदि पनपते हैं और मोहल्ले वालों को गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है और नारकीय जीवन जीने को मजबूर है वही बच्चे व बुजुर्ग महिलाएं रास्ते से निकलने पर कई बार गिर जाते हैं उक्त के संबंध में मोहल्ला जवाहर नगर निवासियों ने एसडीएम ज्योति सिंह को दिन मंगलवार को एक शिकायती पत्र देते हुए उक्त समस्या के समाधान की मांग की है इस दौरान सुमित कुशवाहा बाबूलाल विजय पटेल जगदीश राम सिया विजय कुशवाहा आदर्श निखिल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow