नवरात्रि के उपरांत निकाले गए जवारे
कोंच- नौ दिनों तक चले नवरात्रि महोत्सव का बुधबार को समापन हो गया इस मौके पर एक श्रीराम जबारे शोभायात्रा भी निकाली गई।
नगर के मंदिरों में नवरात्रि महोत्सव बीते नौ दिनों से हर्षोल्लास और पूजा अर्चना भजन कीर्तन के साथ मनाया जा रहा था बुधबार को इस महोत्सव का समापन भी धूमधाम और शोभायात्रा के साथ कर दिया गया नगर के प्रसिद्ध देवी मंदिरों सिंह वाहिनी माता मंदिर बड़ी माता मंदिर काली माता मंदिर बोदरी माता शीतला माता नकटी माता मंदिर के साथ साथ प्राचीन श्री रामलला सरकार मंदिर में भगवान राम का जन्मोत्सव हुआ जहाँ पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुँचकर पूजा अर्चना की और भंडारे का आनन्द लिया नौ दिन तक घरों में रखे गए जबारो को देवी के चरणों मे गाजे बाजे के साथ समर्पित किया गया श्रीराम जबारों और श्रीराम की भव्य शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई जिसका स्वागत जगह जगह लोगों के द्वारा किया इस दौरान महंत रघुबर शरण दास पुजारी गोबिंद दास मुकेश झा पुष्पा भोलानाथ तुषार रवि बनीता रिंकू सोनी सतेंद्र पटेरिया प्रदीप कुमार साकेत आदि मौजूद रहे है।
What's Your Reaction?