द्वितीय पुण्य तिथि पर याद किये गए वरिष्ठ पत्रकार पं. रमेश तिवारी

Jul 30, 2025 - 19:45
 0  51
द्वितीय पुण्य तिथि पर याद किये गए वरिष्ठ पत्रकार पं. रमेश तिवारी

 कोंच (जालौन) दिन बुधवार मुहल्ला गोखले नगर स्थित दरिद्र नारायण सेवा आश्रम पर वरिष्ठ पत्रकार पंडित रमेश तिवारी की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए गरीबों को भोजन कराकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकार जगत और नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने स्व. तिवारी को श्रद्धासुमन अर्पित किए श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता बरिष्ठ पत्रकार पं.प्रिया शरण नगाइच मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता एवं विशिष्ठ अतिथि भा ज पा नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल डिस्ट्रिक प्रेस क्लब के नवीन अध्यक्ष बरिष्ठ पत्रकार अंजनी श्रीबास्तव ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह निरंजन उर्फ शीलू पड़री प्रो.बीरेन्द्र सिंह निरंजन मंचस्थ रहे कार्यक्रम में सर्व प्रथम अतिथियों के दिवंगत पं. रमेश तिवारी के चित्र पर पुष्प अर्पित के उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने बिचार रखते हुए कहा कि पं.तिवारी काफी मिलन सार व व्यक्तित्व के धनी थे जिन्होंने अपनी लेखनी से पत्रकार जगत में एक मुकाम हांसिल किया क्योंकि वह बड़ी ही निर्भीकता के साथ गम्भीर मुद्दों को जनता के समक्ष रखते थे जिसके आगे अधिकारियों को भी सोचने पर मजबूर होना पड़ता था इसी कड़ीं में बरिष्ठ पत्रकार प्रिया शरण नगाइच ने अपने अध्यक्षी भाषण में बोलते हुए कहा कि पं.तिवारी हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी दी गयी प्रेरणा हम सभी लोगों के साथ ही क्योंकि जब तक नगर में रामलीला का मंचन आयोजित होगा तब तब पं.तिवारी को सर्व प्रथम याद किया जायेगा क्योंकि रामलीला रंग मंच में अभिनव के दौरान तिवारी जी ने प्रत्येक दिए गए पात्र को बखूबी निभाया और ऐसा लगता था कि पात्र जीवंत हो उठा है ऐसे कलाकार को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता और वह आज भी हमारे ह्रदयों में।जीवंत है उन्होंने यह भी कहा कि वह ऐसे व्यक्तित्व के धनी रहे है कि ऐसे व्यक्ति की अच्छाई का ब्रतान्त सुनाने को बैठा जाए तो काफी समय लगेगा इसी कड़ी में सन्तोष तिवारी सरल मोहन नगाइच नन्ना प्रो. बीरेन्द्र सिंह नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल बरिष्ठ पत्रकार अंजनी श्रीबास्तव ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शीलू पड़री भास्कर माणिक ने भी अपने अपने विचार प्रकट किए

इस मौके पर तिवारी परिवार से कृष्णकांत तिवारी,हरिश्चंद्र तिवारी, राघवेंद्र तिवारी कडोरे लाल यादव बाबू केशव बबेले, लकी दुबे गीतेश शर्मा प्रधव मिश्रा गौरव तिवारी, अमित नगाइच प्रभुदयाल गौतम, विपिन पटेल अखिलेश बबेले और मनोज तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र प्रसाद दुवेदी व कडोरे लाल यादव बाबूजी ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow