पहुंच नदी का जल स्तर बढ़ने से क्षतिग्रस्त हुआ रोड, प्रशासन ने बंद कराया आवागमन
कोंच (जालौन) -विकास खण्ड के ग्राम सलैया बुजुर्ग के किनारे से निकली पहूज नदी का जलस्तर बढ़ने से उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश के मार्ग के जर्जर होने को लेकर ग्रामीणों द्वारा मिली सूचना पर एसडीएम तहसीलदार ने निरीक्षण कर वहां आने जाने बाले वाहनों का रूट डायवर्सन तथा बैरिकेडिंग करा दी।
मध्यप्रदेश की सीमा से सटे ग्राम सलैया बुजुर्ग में मंगलवार की देर रात को ग्रामीणों ने एसडीएम ज्योति सिंह तहसीलदार बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता को सूचना दी कि यहां नदी का जल स्तर बढ़ने लगा है एमपी को जाने वाले मार्ग पर कभी भी घटना हो सकती है जिसको लेकर एसडीएम तहसीलदार देर रात मौके पर पहुंची जहां उन्होंने एमपी के लहार एसडीएम बात की तथा एसडीएम ने क्षतिग्रस्त मार्ग से आने जाने वाले वाहनों का रूट डायर्वट कराया तथा पैदल गुजरने बाले लोगो को रोक कर वहां बैरिकेडिंग कराई जिसके बाद दबोह नायब तहसीलदार राम शंकर शर्मा थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने मौके पर पहुँचे उन्होंने मध्यप्रदेश की सीमा से आने बाले लोगो को रेड एरिया मार्ग बताते हुए रोक लगा दी है तथा वाहनों को दूसरे मार्ग से निकाले जाने को कहा है।
What's Your Reaction?