जल निकासी न होने से धनुतालाब मार्ग हुआ अवरुद्ध

कोंच (जालौन) नगर पालिका परिषद द्वारा बरसात के पूर्व बंदोबस्त किए जाने की बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं लेकिन नगर में स्थित नालो एवं नालियों की सफाई दुरुस्त रूप से नहीं होती हैं जिसके कारण थोड़ी ही बरसात के बाद नगर पालिका परिषद की पोल खुलने लगती है अब ऐसे में जल अवरोध होने पर परेशानी तो क्षेत्रीय नागरिकों को है जिससे नगर पालिका का क्या लेना देना
ऊपरी क्षेत्रों में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण बंध व बंधा ओवरफ्लो हो रहा है और पानी नदी नालों में बढ़ता जा रहा है इसी जल भराव के कारण नगर में स्थित मलंगा नाले में भी जल स्तर बढ़ गया है और रामलला मंदिर के आगे धनु तालाब वाले मार्ग पर जल का भराव हो गया है जिसके कारण काली जी वह लंकेश्वर व शंभू साहब मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जल भराव होने से आम जनता को खतरा बना रहता है कि कहीं कोई मोटरसाइकिल सवार अगल बगल स्थित नाले में ना गिर जाए जिससे कोई दुर्घटना घटित हो जाए अब ऐसे में अगर पालिका परिषद द्वारा जल निकासी की समुचित व्यवस्था की गई होती तो यह जल भराव ना होता वहीं अगर शंभू साहब मंदिर वाले मार्ग से जो पानी की निकासी हो रही है अगर मलंगा पर फिचिंग बनाई जाती तो यह पानी का जल भराव ना होता जबकि यह समस्या पिछले साल भी आई थी कि इस रास्ते से इस रोड पर पानी का भराव हुआ था लेकिन पालिका परिषद द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया गया और ना ही कोई क्षेत्रीय जिम्मेदार नेता या अधिकारी इस कार्य में रुचि दिखाते हैं जब समस्या सामने आती है तब जल निकासी की बड़ी-बड़ी बातें होने लगती हैं और बरसात बाद सब कुछ शून्य वटा शून्य हो जाता है।
What's Your Reaction?






