अपराधियों के हौसले बुलंद,नगर में अज्ञात लुटेरों ने दिनदहाड़े दिया लूट की घटना को अंजाम

कोंच (जालौन) - नगर के बाजार में उस समय अफरा तफरी मच गई अब दिनदहाड़े चंद कुआं वाली गली में स्थित नवीन ज्वेलर्स की दुकान पर अवैध असलाओं से लैस कुछ नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया जिससे बाजार के व्यापारियों में दहशत फैल गई मालूम कि चंद कुआं वाली गली में नवीन ज्वेलर्स पर दुकान मालिक मनीष सोनी बैठे हुए थे कि तभी लगभग 3:45 बजे कुछ नकाबपोश बदमाश दुकान के अंदर घुस आए और दुकान मालिक की कनपटी पर तमंचा लगाकर सोने चांदी की लूट करने लगे तभी मौका पा कर दुकान मालिक बगल वाले दरवाजे से भागा और अंदर वाली शटर बंद कर दी जिससे नकाबपोश बदमाश लूटपाट कर डॉक्टर आरबी जैन की गली से भाग गए यह देखते ही वहां पर दुकानदारों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई और घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही सीओ परमेश्वर प्रसाद व कोतवाल विजय कुमार पांडे दलबल सहित घटनास्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया वहीं दुकानदार ने पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी जब घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार को मिली तो वह भारी पुलिस वाले के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और बारीकी से जाच पड़ताल के बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए रूपरेखा तैयार की घटना का खुलासा करने के लिए शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने सीओ परमेश्वर प्रसाद व कोतवाल विजय कुमार पांडे को दिए इसके अलावा उन्होंने बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए कई टीम में गठित की वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है और जिस गली से बदमाश भागे थे उस गली में लगे सीसी टीवी कैमरो की फुटेज को खंगाल जा रहा है वहीं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार का कहना है कि पुलिस घटना की जांच कर रही है शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा जिस रास्ते से बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद भागे थे उस रूट का उन्होंने निरीक्षण किया इस घटना से कोंच नगर के बाजार में सर्राफा व्यापारियों में दहशत का माहौल है कोंच नगर में दिनदहाड़े घटित हुई लूट की घटना पर एसपी ने कहा घटना को अंजाम देने वालों को किसी भी कीमत पर बखसा नहीं जाएगा व्यापारियों को डरने की जरूरत नहीं है
======================
*एसपी ने दिन में भी बाजार में पुलिस दस्त बढ़ाने के निर्देश दिए*
✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️
एसपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने सी ओ परमेश्वर प्रसाद व कोतवाल विजय कुमार पांडे को सराफा बाजार के अलावा अन्य व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए बाजार में दिन में भी पुलिस गस्त बढ़ाने के निर्देश दिए उन्होंने व्यापारियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि बदमाशों को किसी भी कीमत पर बखसा नहीं जाएगा और व्यापारी डरे नहीं पुलिस उनके साथ है बदमाशों को ऐसी सजा दी जाएगी जिससे इस तरह की घटना की पुर्नावृति ना हो सके इस दौरान एसपी भी मौजूद रहे
????️????️????️????️????️????️????️????️????️
What's Your Reaction?






