रक्षा बंधन पर्व पर बाजार में हुई खरीददारों की भीड़

कोंच (जालौन) रक्षाबंधन पर्व भाई और बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है इस दिन बहनें अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बनती हैं और उनके लंबी उम्र की कामना करती हैं वहीं भाई भी अपनी बहनों की हर परिस्थिति में रक्षा करने का संकल्प लेते हैं।
नगर के सर्राफा बाजार रामगंज बाजार बर्तन बाजार और रामलीला मैदान सहित अन्य जगहों पर राखियों में बड़े-बड़े स्टाइल लगे हुए देखे गए जिनमें पांच रुपए से लेकर ₹250 तक की आकर्षक राखियां बेची जा रही हैं और पूरा बाजार आकर्षित राखियों से सजा हुआ है जबकि रक्षाबंधन पर्व दिन शनिवार को मनाया जाना है लेकिन खरीदारी कई दिन पहले से ही बहनों द्वारा शुरू कर दी गई है वहीं भाई भी बहनों को उपहार देने के लिए बाजारों में निकल पड़े हैं जब राखी बेचने वाले दुकानदारों से बात की गई तो उन्होंने बताया इस बार ऑन लाइन शॉपिंग का असर बाजार पर बहुत कम है और हम लोग बहुत प्रसन्न हैं कि हमारी राखियां धड़ल्ले से बिक रही है जिससे हमारे घर में भी रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा वहीं मुख्य बाजार में अत्यधिक भीड़ होने के कारण लवली चौराहा से लेकर रामगंज मोड़ तक जाम की स्थिति बनी रही।
What's Your Reaction?






