कांवड़ियों ने जागेश्वर धाम से जल भरकर महादेव का किया अभिषेक

कोंच (जालौन) श्रावण मास समाप्त होने को है और कांवड़ियों द्वारा जल भरकर भगवान शिव का अभिषेक किया जा रहा है क्योंकि मानता है की श्रावण मास में भगवान शिव का अभिषेक करने से समस्त बढ़ाएं व पाप नष्ट हो जाते हैं।
इसी मान्यता के चलते दिन शुक्रवार को ग्राम सतोह के कांवड़ियों ने जागेश्वर धाम से जल भरकर पैदल यात्रा करते हुए अपने ग्राम सतोह स्थित माँ सिंह वाहिनी मंदिर स्थित प्राचीन महादेव मंदिर पर पहुंचे और वहां पर विधि विधान पूर्वक महादेव का पूजन अर्चन कर जल से अभिषेक किया इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुस्तेद रही इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी गौ रक्षा विभाग अंकित पटेल उदय भान पटेल अभी गौतम भविष्य पटेल इशांत सविता दीपक पटेल विष्णु पटेल अभिराज पटेल ऋषभ पटेल शिव पटेल अंशु पटेल विवेक पटेल मनीष ठाकुर इशांत पटेल योगेंद्र पटेल गोलू पटेल भानु कुशवाहा वरदान सिंह अमित पटेल लक्ष्मीकांत पांचाल अभय निखिल यीशु सहित तमाम भक्तगण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






