अवैध वसूली करने पर खतौनी ऑपरेटर को डीएम ने तत्काल प्रभाव से हटाया

Sep 8, 2025 - 19:53
 0  179
अवैध वसूली करने पर खतौनी ऑपरेटर को डीएम ने तत्काल प्रभाव से हटाया

 कोंच(  जालौन) तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने तहसील कोंच का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्हें एक चौंकाने वाली अनियमितता मिली जिसके बाद उन्होंने तत्काल कार्रवाई की

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील के विभिन्न पटलों की जांच की इस दौरान उन्हें पता चला कि कंप्यूटर ऑपरेटर खतौनी निकालने के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूल रहा था नियमानुसार खतौनी के लिए शुल्क 15 रुपये है लेकिन ऑपरेटर लोगों से 20 रुपये ले रहा था।

जिलाधिकारी ने इस अवैध वसूली को गंभीरता से लिया और मौके पर ही ऑपरेटर को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए यह कार्रवाई प्रशासन की पारदर्शिता और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाती है। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की शिकायत मिलने पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow