बेदखल होने के बाबजूद भी जबरन बनाया मकान एस डी एम से कार्यवाही की मांग
कोंच (जालौन) ग्राम जमरोही तहसील क्षेत्र के ग्राम जमरोही कला निवासी जगमोहन उपाध्याय पुत्र कृष्ण गोपाल ने दिन मंगलवार को उप जिला अधिकारी ज्योति सिंह को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि तहसीलदार के आदेश बाद संख्या 24 45/2018 गांव सभा बनाम धन सिंह 67 अधिनियम उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 के तहत दिनांक 29 जनवरी 2021 को उक्त आदेश के तहत बेदखल कर दिया गया था इसी प्रकार बाद संख्या 1994/20 व 2447/2021बाद संख्या 1993/2018आदि से बेदखल कर दिया गया था लेकिन अवैध कब्जा धारियों ने अवैध रूप से मकान आदि बना लिए हैं जिन्हें हटवाने के लिए दिनांक 11 जुलाई 2025 को प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन कोई कार्यवाही आज तक नहीं हुई जगमोहन ने एस डी एम से पुलिस बल एवं बुल्डोजर से उपरोक्त भूमाफियाओं को मौका से बेदखल कर रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश पारित किए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?
