नवनिर्मित भवन में ब्लाक पब्लिक यूनिट शुरू न होने से नहीं मिल रही सुविधा

Aug 11, 2025 - 19:39
 0  55
नवनिर्मित भवन में ब्लाक पब्लिक यूनिट शुरू न होने से नहीं मिल रही सुविधा

कालपी (जालौन) सरकारी विभागों उदासीनता के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में मरीजों को विभिन्न शारीरिक जांचों तथा ब्लड यूनिट के लिए नवनिर्मित भवन का शुभारंभ नहीं हो पा रहा है, जिससे नगरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

विदित हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में बढ़ते मरीजों को जांच के लिए बाहर जाना पड़ता है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए शासन के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में ब्लाक पब्लिक यूनिट के भवन का निर्माण कराया गया। बताते हैं कि भवन का निर्माण तो पूरा हो गया है लेकिन अभी तक भवन का शुभारंभ नहीं हो सका है। चिकित्साधीक्षक डॉ. दिनेश गुप्ता ने बताया कि अभी तक जो जांच सीएचसी के अंदर होती हैं।वह समस्त जांचें नव निर्मित ब्लाक पब्लिक यूनिट के भवन में होने लगेगी। जैसे ब्लड प्रेशर, शुगर, पेशाब, बलगम के अलावा सीबीसी की जांच भी शामिल है। सभी जांच अब ब्लाक पब्लिक यूनिट में ही मरीजों को मिलने लगेंगी। चिकित्साधीक्षक ने बताया कि नवनिर्मित भवन में अब ब्लाक पब्लिक यूनिट भी स्थापित हो जाएगा। जिससे विभिन्न यूनिय का खून भी उपलब्ध रहेगा। जिससे मरीज को अब खून के लिए इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा। बल्कि शासन की गाइडलाइन में मुताबिक आसानी से मरीज को खून उपलब्ध होने लगेगा। उन्होंने बताया कि ब्लाक पब्लिक यूनिट को जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा, उक्त मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचाया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow