लड़कियों के अन्दर जो प्रतिभा है उसे बाहर लाने के लिए इससे अच्छा तरीका कोई नही- प्रिया तिवारी
कोंच(जालौन) -नगर के मुख्य मार्ग स्थित शैक्षणिक संस्था कमला नेहरू वालिका इंटर कॉलेज में चल रही दर्पण जन कल्याण समिति की निःशुल्क ग्रीष्मकालीन नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला में बच्चों को गहोई महिला मंडल की सदस्यों के द्वारा बच्चों को केक, आइसक्रीम तथा चॉकलेट के बनाने का प्रशिक्षण दिया साथ ही प्रतिभागियों को हाथ से बना केक भी खिलवाया।
चल रही दर्पण की निःशुल्क कार्यशाला में बच्चों के समक्ष पहुँची सीमा पहारिया ने आइसक्रीम एवं केक बनाना सिखाया जिसमें उन्होंने केक चॉकलेट,फ़ोनडेन्ट केक ,मार्बल केक, पाइनएपिल रसमलाई केक, वटर स्कॉच तथा नेचुरल आइसक्रीम अमेरिकन नट, फलूदा कुल्फी अंजीर काजू आइसक्रीम चॉकलेट आइसक्रीम पान आइसक्रीम सभी प्रकार की चॉकलेट बनाना तथा उनकी सभी बैरायटी बनाने के तरीके सिखाये उन्होंने कहा कि यह लड़कियों एवं महिलाओं के लिए बहुत अच्छी बात है वह सीखकर अपने घर में ही बना सकती है उन्हें बाहर किसी दुकान से काफी दिनों तक रखी रहने बाली केक आइसक्रीम चॉकलेट लेनें की जरूरत नही होगी और न ही बच्चों को बाहर से लेकर खिलाना होगा वह घर पर रहकर ही खुद बनाकर परिवार को खिला सकते है तथा व्यापार करने के उद्देश्य के लिए भी यह बहुत अच्छी चीजें है आत्मनिर्भर रहने की गुर बताये इस दौरान रजनी डेंगरे ने कहा कि बच्चों के लिए यह बहुत अच्छा मौका है जो कार्यशाला में सीख कर वह बहुत आगे बढ़ सकते है वही सोनम अग्रबाल गुड़िया ने बोलते हुए कहा कि वर्तमान समय में हमे हर क्षेत्र में काम करना चाहिए जिससे हम कही भी रहकर कुछ भी कर सकते है वही नगर की ब्यूटीशियन प्रिया तिवारी तथा उनकी टीम की लवली राठौर प्रिंसी बिरथरे ने लड़कियों को एक घण्टे का पॉर्लर का प्रशिक्षण देते हुए मेकअप, फेशियल, हेयर स्टाइल आदि चीजे लड़कियों को सिखाई इस निःशुल्क कार्यशाला में लड़कियों के अन्दर जो टेलेंट है वह बाहर लाने के लिए इससे अच्छा तरीका कोई नही होने की बात कही वही नगर के चिकित्सक आलोक निरंजन एवं पुष्पेंद्र निरंजन पिंटू ने कार्यशाला बच्चों की मेहनत देखते हुए कहा कि दर्पण एक मंच है जिससे हम अपने आप को अपनी कला बेहतर साबित कर सकते है इस दौरान रजनी डेंगरे सोनम अग्रबाल एचडीएफसी अमित श्रीवास्तव सेल्स मैनेजर पुनीत तिवारी प्रबंधक मृदुल दांतरे सूर्यदीप सोनी दीपक सोनी कार्यशाला आयोजक पत्रकार ऋषि झा अमन सक्सेना संयोजक कृष्ण कांत हिमानी राठौर, ध्रुव सोनी शशांक नामदेव शालू कुशवाहा निखिल राजा गोयल, यश पांडे, गुनगुन स्वयं मानसी सोनी प्रिया मुस्कान आमीन बेग आदि रहे।
What's Your Reaction?