खानकाह शरीफ़ में मनाया गया उर्स ए आला हजरत

कालपी जालौन वुधवार की दोपहर 2.38 वजे उर्स ए आला हजरत की कुल शरीफ़ के कुल की फातिहा हुई।अकीदतमंदों ने सच्चाई व नेकी पर चलने की दुआरें मांगी। दरगाह खानकाह मुहम्मदिया राजे पुरा कालपी के परिसर में आयोजित उर्स आला हजरत कार्यक्रम की सरपरस्ती औलादें रसूल सैय्यद एहतिशामुद्दीन उर्फ बाबू मियां साहब ने की। इस अवसर पर मुफ्ती ए शहर मौलाना अशफ़ाक अहमद बरकाती साहब ने आला हजरत के बारे में बताया। मुफ्ती मुजम्मिल,मुफ्ती शोएब, कारी अब्दुल र ऊफ, कारी सलीम बरकाती, हाफिज शान निजामी, मौलाना निजामुद्दीन,कारी इब्राहीम के अलावा तमाम उलमा मौजूद रहे। मौलाना मुस्तकीम क़ादरी, अरबाज बरकाती, साबिर बरकाती, तौसीफ बरकाती, सहजान बरकाती, साकिब अजहरी, गुलज़ार, आसिफ भाई,काशिफ चिश्ती के संयोजकत्व में प्रोग्राम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुल्क के लिए दुआ की गई । फातिहा के बाद लंगर आम का आयोजन किया गया।
फोटो - उर्स आला हजरत कार्यक्रम में शामिल अकीदतमंद
What's Your Reaction?






