शरद पूर्णिमा पर्व पर काव्य संध्या का आयोजन कल

अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी(जालौन) समाजसेवी संस्था घुमन्तू हसन्तू क्लब के तत्वाधान में काव्य संध्या के अवसर पर हास्य व्यंग्य, वीर, श्रृंगार एवं गीत गजल कि वहुरंगी काव्य झलकियों का आयोजन आगामी 28 अक्टूबर की रात्रि में किया जाएगा। जिसमें देश के नामी कवि अपनी रचनाओं का प्रस्तुतीकरण करेंगे। संस्था के संस्थापक जय खत्री ने जानकारी देते हुए अवगत कराया के यमुना नदी के तट पर स्थित बांके बिहारी धाम किलाघाट कालपी में आयोजित होने वाले काव्य संध्या कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा की जिलाध्यक्ष उर्वीजा दीक्षित होगी, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर तहसीलदार शेर बहादुर सिंह तथा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अरविंद यादव शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि काव्य संध्या में अर्जुन सिंह, हरनाथ सिंह चौहान, मुकेश शांडिल्य भोपाल, ऋतु चतुर्वेदी कोच, वीरेंद्र तिवारी उरई, संजू त्रिपाठी निराला भिंड, श्यामसुंदर श्रीवास्तव कोमल कालपी, शमीम अफसर, डॉ. निधि निदा, चंद्रशेखर पुरवार अपनी अपनी रचनाओं को कार्यक्रम में प्रस्तुत करेंगे।
What's Your Reaction?






