पिकप की टक्कर से स्कूटी क्षतिग्रस्त, छात्र बचा बालबाल

उरई (जालौन) शहर के अम्बेडकर चौराहा पर सुबह लगभग 5 बजे कानपुर की ओर से प्लाई लादकर तेजगति से आ रही पिकप के चालक ने कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्र की स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी जिससे स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी जबकि स्कूटी सवार छात्र उछल कर काफी दूर जा गिरा जिसे मामूली चोट आई मगर वह बालबाल बच गया।घटना के बाद चालक पिकनिक मौके पर ही छोड़ कर भाग जाने में सफल हो गया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकप को कब्जे लेकर कोतवाली में खड़ी करवा दी है।
मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार की सुबह शहर के मुहल्ला राजेंद्रनगर बम्बी रोड़ से स्कूटी पर सवार होकर छात्र कोचिंग पढ़ने के लिए जा रही थी तभी शहर के अम्बेडकर चौराहा के पास कानपुर को ओर तेजगति से आ रही पिकनिक नम्बर--यूपी 78 एसटी--5948 के चालक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी जिससे छात्र तो उछल कर जमीन पर गिर मगर स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।घटना के बाद चालक पिकनिक छोड़कर भाग जाने सफल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में लेकर उसके चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






