इंटर लॉकिंग चोरी की घटना पर विश्व हिंदू परिषद ने एस डी एम को दिया पत्र
कोंच (जालौन) मोहल्ला आजाद नगर वार्ड नंबर 20 में सरकारी भूमि पर स्थित 82 मी रोड की इंटरलॉकिंग की चोरी हो गई थी जिस पर प्रमुखता से खबर छापने के उपरांत प्रशासन सक्रिय हुआ था और जांच के दौरान चोरी गयी ईंटें एक मदरसे से बरामद हुईं थी लेकिन उक्त प्रकरण में खानापूर्ति करते हुए मामले को दबा दिया गया जिस पर विश्व हिंदू परिषद नगर इकाई ने दिन शुक्रवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक शिकायती पत्र देते हुए उक्त प्रकरण में पुनः जांच कर तत्व संकलन किए जाएं और आरोपी और आरोपी है जो भी है जिसने भी सरकारी संप्रदाय की चोरी की है उनके खिलाफ नाम दर्द कराए जाने की मांग की है अंजुमन इस्लामिया मदरसे की से बरामद हुई थी जिसमें पालिका परिषद द्वारा कार्रवाई के नाम पर कार्यवाही के नाम पर थाना पूर्ति की गई है विश्व हिंदू परिषद में कार्रवाई न होने पर जन आंदोलन के लिए बाध्य होने की बात कही इस दौरान शिशिर प्रताप सिंह साकेत शांडिल्य आकाश उदैनिया संतोष तिवारी गौरव सोनी शशिकांत महेंद्र चन्देरिया सुमित अग्रवाल क्रश पाठक शिवम लखेरा अल्पेश शर्मा सहित तमाम संगठन से जुड़े कार्यकता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
