युवा ट्रांसपोर्टर अचानक गायब, वेतवा पुल पर मिली बाइक

कालपी/जालौन स्थानीय नगर के 31 वर्षीय युवा ट्रांसपोर्टर के अचानक लापता होने से परिवार में बेचैनी फैल गई है। ट्रांसपोर्टर की मोटरसाइकिल वेतवा नदी के पुल में लावारिस अवस्था में खड़ी हुई मिली है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रक परिवहन के कारोबार से जुड़े राहुल गुप्ता पुत्र मुन्ना गुप्ता लोहिया निवासी मोहल्ला रावगंज कस्बा कालपी अपने व्यवसाय को देखते हैं। गुरुवार को पूर्वाह्न करीब 11 वजे काम के सिलसिले में घर से निकले हुए थे। लेकिन देर रात तक राहुल बापिस नहीं लौटा। तो घर वालों को बेचैनी हुई। राहुल की माता ने कोतवाली कालपी में इसकी सूचना दी गई है। पारिवारिक जन तथा रिश्तेदार राहुल की तलाश करने में जुटे रहे। रिश्तेदारों ने बताया कि राहुल की मोटरसाइकिल वेतवा नदी के पुल में चंडौत क्षेत्र में लावारिस अवस्था में मिलीं। बताते हैं कि 3 ट्रकों के मालिक राहुल गुप्ता के अचानक लापता होने से मुहल्ले दिनभर चर्चा होती रही। राहुल के मां, पत्नी के अलावा एक - एक पुत्र व पुत्री है।
What's Your Reaction?






