रिश्वतखोर कानूनगो को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

कोंच (जालौन) झांसी से आई एंटी करप्शन टीम ने कोच तहसील में छापा मारते हुए एक कानूनगो को उसके दो दलालों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया यह छापा ग्राम परैथा निवासी राधा पटेल पत्नी स्वर्गीय शिवेंद्र सिंह पटेल की शिकायत पर हुआ राधा पटेल ने बताया कि उसकी शादी परैथा निवासी शिवेंद्र पटेल के साथ हुई थी पति की मृत्यु होने के बाद उसने वारसान सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई किया था लेकिन कानूनगो कृष्णा बाबू खरे उसे ₹30000 की रिश्वत मांग रहे थे परेशान होकर महिला ने झांसी एंटी करप्शन ऑफिस में संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि आप रिश्वत दें महिला अपने भाई राजेश्वर सिंह के साथ आई और कानून को ₹30000 नगद रिश्वत दी मौके पर ही एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया उसके साथ माता प्रसाद पुत्र रामकृष्ण निवासी भेंड एवं सौरभ यादव पुत्र भानु निवासी भरसूडा को भी गिरफ्तार किया गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक ठाकुरदास निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप इरशाद राहुल कुशवाहा ओंकार आरिफ जितेन सिंह श्याम गुप्ता एवं मनोज आदि शामिल रहे
What's Your Reaction?






