खराब सड़क को दुरुस्त करवाये जाने की छात्राओं ने एस डी एम से की मांग

Aug 23, 2025 - 17:34
 0  140
खराब सड़क को दुरुस्त करवाये जाने की छात्राओं ने एस डी एम से की मांग

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम चमेड़ में सड़क खराब होने के चलते गांव की छात्राओं को प्रतिदिन शिक्षा अध्ययन के लिए 20 किलोमीटर साइकिल चलाकर कोंच आना पड़ता है तब वह अपनी क्लास अटेंड कर पाती हैं यह इसको लेकर छात्राएं बहुत परेशान हैं तब उन्होंने दिन शनिवार को एसडीएम से मिलकर अपनी पीड़ा बताते हुए सड़क को जल्द ही दुरुस्त कराए जाने की मांग की है उक्त के संबंध में छात्राओं ने प्रेस से रूबरू होते हुए बताया कि हमारे ग्राम में कक्षा 8 के बाद कोई विद्यालय नहीं है और आगे की शिक्षा पूर्ण करने के लिए हम लोगों को कोंच आना पड़ता है और इसके लिए प्रतिदिन 20 किलोमीटर साइकिल चलाना पड़ता है और हमारे ग्राम की सड़क बहुत ज्यादा खराब है जिसमें कभी-कभी हम लोग गिर कर चुटहिल हो जाते हैं और शिक्षा अध्ययन के लिए पहुंच नहीं आ पाते हैं अगर यह सड़क बन जाती है तो हम सभी छात्राओं को शिक्षा अध्ययन के लिए आने-जाने में सहूलियत मिल जाएगी जिस पर छात्राओं ने जब एसडीएम ज्योति सिंह को पत्र देकर सड़क बनवाई जाने की बात कही तो एसडीएम में अगले दिन मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण करने की बात कही उक्त के संबंध में छात्राओं ने 25 जून को भी शिकायत दी थी लेकिन आज तक उसे पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई इस दौरान सच्ची नंदिनी काजल अंकित प्रियांशी चंचल शिल्पी दीक्षा कविता सहित तमाम छात्राएं मौजूद रहीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow