षणयंत्र रचकर हिस्से से ज्यादा रकबे को अभिलेखों में दर्ज कराने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) मोहल्ला भगत सिंह नगर मौज आरजी लें अंदर हद म्युनिसिपालिटी बोर्ड में ईदगाह के आगे कर्बला के पहले स्थित जगह पर कब्रें बनीं हुई है उक्त आराजी को बाबू साहेब के लड़के मोहम्मद इसाक मोहम्मद इकराम बहु अफसाना निवासी गाना मोहल्ला भगत सिंह नगर ने भू माफियाओं शरीफ नूर मोहम्मद के साथ मिलकर पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत अपना नाम अपने हिस्से से ज्यादा रखने पर राजस्व अभिलेखों में दर्ज कर लिया है जबकि बाबू साहेब के हिस्से पर विरासत लड़कों का नाम दर्ज होना चाहिए लेकिन बहू का भी नाम बराबर बराबर अंश पर दर्ज कर लिया है जो की विधि विरुद्ध है और गाटा संख्या 156 रखवा 0. 350 हेक्टेयर में बिना बटवारा कारण विक्रय करना चाहते हैं और अगर ऐसे में बिक्री हो जाती है तो आवेदिका को नुकसान होना तय है उक्त के सम्बंध में पीड़ितों ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह से दिन शनिवार को प्रार्थना पत्र देते हुए बिना कुरा बटवारा हुए एवं बाबू शाह के हिस्से को अत्यधिक दर्शाते हुए विक्रय अभिलेख को पंजीकृत न किये जाने की मांग की है इस दौरान अनवर शाह सुलेमान सगीर नोशाद अली अख्तर शाह बडी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






