बुंदेलखंड के मुख्य कोऑर्डिनेटर का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

कालपी जालौन बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बुंदेलखंड के मुख्य कोऑर्डिनेटर शमसुद्दीन राईन का पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के द्वारा जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने संगठन की मजबूती पर जोर दिया।
रविवार को लखनऊ से झांसी जाते वक्त बुंदेलखंड क्षेत्र के नव नियुक्त बसपा कोऑर्डिनेटर दोपहर को अपने गृह नगर कालपी में पहुंचे। तो हाईवे बाईपास सर्विस लेन स्थित बसपा नेता शोएब खान के प्रतिष्ठान मीर ट्रेडर्स में पहुंचे। यहां पहले से ही मौजूद पूर्व जिलाध्यक्ष अंतर सिंह पाल,बसपा कार्यकर्ताओं महबूब सिद्दीकी, मुन्ना अंसारी समेत दर्जनो कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर बसपा कोऑर्डिनेटर शमसुद्दीन राईन का स्वागत किया। बुंदेलखंड कोऑर्डिनेटर शमसुद्दीन राईन कालपी नगर के मोहल्ला राम चबूतरा के मूल निवासी हैं। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से विचार साझा करते हुए कहा कि बसपा सुप्रीमो बहिन मायावती के नीतियों को जन जन तक पहुंचाने तथा संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत से जुट जाए।उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव - 2027 में बहुजन समाज पार्टी को भारी सफलता मिलेगी।
What's Your Reaction?






