बिजली का करंट की चपेट में आकर युवक की मौत

Sep 27, 2025 - 18:26
 0  111
बिजली का करंट की चपेट में आकर युवक की मौत

कालपी ( जालौन) स्थानीय नगर मे बीती रात को करंट लगने से हादसा हो गया। धर्म स्थल के पास करंंट की चपेट में आकर लाइट सुधारने के दौरान युवक की मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात 8 बजे मनसा देवी मंदिर में आरती का कार्यक्रम चल रहा था।तभी लाइट चली गई। लाइट जाने के बाद आरती रुक गयी। बताते हैं कि हरि ओम सिंह पुत्र स्व सोहन सिंह निवासी मोहल्ला हैदरीपुरा कालपी बिना चप्पल पहने मंदिर की छत पर इनवर्टर से तार जोड़ने लगा। जिससे उसको वहीं पर करंट लग गया। करेंट लगने के कारण वह वहीं छत पर गिर गया। चूंकि मंदिर में आरती जोर शोर से चल रही थी। जिससे किसी का ध्यान उस ओर नहीं गया। जब आरती खत्म हुई तब लोगों ने देखा तो हरि ओम को मृत अवस्था में पाया। हरि ओम को मृत देख कर अफरा-तफरी मच गयी।उसके बाद कोतवाली कालपी सूचित किया गया।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले कर आवश्यक लिखा पड़ी करके पोस्ट मॉर्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई भेज दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow