बाइक चोरी की कड़ी में चोरों ने एक और बाइक पर किया हाथ साफ

कोंच (जालौन) नगर में बाइक चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है पहले भी नगर से कई बाइक चोरी हो चुकी है लेकिन उन बाईकों का आज तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई ना ही चोर पकड़ में आए जिससे बाइक चोरों के हौसले बुलंद है क्या कारण है कि बाइक चोर अनवरत रूप से घटनाओं को अंजाम दे रहे है और पुलिस उन्हें पकड़ने में नकामयाब दिख रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के कटरा बाजार रामलीला भवन के पास मोहल्ला भगत सिंह नगर निवासी रिजवान पुत्र रफीक इलेक्ट्रॉनिक एवं ताले आदि की दुकान रखे हुए है और रोज की तरह दिन रविवार को भी वह दोपहर करीब एक बजे अपनी दुकान पर आया और अपनी मोटर साइकिलUP92S9586 हीरो एच एफ डीलक्स खड़ी करके दुकानदारी में व्यस्त हो गया और जब शाम 6 बजे उसे बाथरूम लगी और कटरा में बने बाथरूम पर बाथरूम करने के लिए गया और अपनी बाइक को नदारत देखा तो उसके होश उड़ गए और रिजवान ने तुरंत ही डायल 112 पुलिस को घटना की जानकारी दी सूचना मिलने पर घटना स्थल पर डायल 112 पुलिस के साथ सागर चौकी प्रभारी राजकुमार पुलिस बल सहित पहुंच गए और घटना स्थल के आस पास लगे सी सी टी वी कैमरे खंगालने में जुट गए अब देखना है कि पुलिस इस बाइक चोरी घटना का भी खुलासा कर पाती है या फिर गर्त के अंधेरे में यह मामला भी दफन हो जाता है।
उक्त के संबंध में मोहल्ला जय प्रकाश नगर निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र मुलायम सिंह ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि रिजवान मेरी मोटरसाइकिल दुकान जाने हेतु ले गया था लेकिन मोटरसाइकिल को चोर चोरी करके ले गया उक्त के संबंध में जितेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की।
What's Your Reaction?






