झूठे प्रार्थना पत्र पर मालिकाना हक प्राप्त ने एसडीएम से की कार्रवाई की मांग

Aug 25, 2025 - 19:12
 0  47
झूठे प्रार्थना पत्र पर मालिकाना हक प्राप्त ने एसडीएम से की कार्रवाई की मांग

कोंच (जालौन) मोहल्ला भगत सिंह नगर हाल निवास ग्राम छौंक परगना कालपी निवासी इशाक शाह पुत्र स्व० बाबू शाह ने दिन सोमवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मैंने अपने गाटा संख्या 156 रकबा 0.350 हेक्टेयर में से अपना अंश विक्रय किया है और बहु अफसाना पत्नी स्व०इकराम शाह ने शरीफ अयूब लल्लू को विक्रय कर दिया है जो मेरी पैतृक संपत्ति है जो मुझे विरासतन मिली है लेकिन कुछ लोगों ने षडयंत्र रचकर अनवर शाह सुलेमान शाह सगीर नौशाद अख्तर शाह निवासी भगत सिंह नगर कोंच ने झूठा शिकायती पत्र देकर अधिकारियों को गुमराह करने के लिए दिया है जबकि गाटा संख्या 156 में अपना अंश विक्रय किया है और उक्त लोग पूर्व में अपना अंश विक्रय कर चुके है मेरे अंश पर भी उक्त लोगों की निगाहें थी इशाक शाह ने एसडीएम से निष्पक्ष जांच कराकर झूठी शिकायत करने पर उक्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow