एस डी एम ने करीब आधा दर्जन विपणन केंद्रों का किया निरीक्षण

Sep 3, 2025 - 17:38
 0  97
एस डी एम ने करीब आधा दर्जन विपणन केंद्रों का किया निरीक्षण

कोंच (जालौन) उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने दिन बुधवार को पिण्डारी पिरोना क्षेत्र की लगभग आधा दर्जन विपणन केंद्र जिनमें यशी खाद भंडार पिण्डारी किसान मित्र एग्रो एजेंसी जखोली कृष्णा ट्रेडर पिरोना पिरोना सहकारी समिति पिरोना सहकारी संघ का अपर जिला कृषि अधिकारी के साथ जांच की जिसमें सहकारी संघ पिरोना में स्टॉक अभिलेख बितरण रजिस्ट्रर मेनटेन न रखने के कारण सचिव के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु पत्राचार किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow