स्थानांतरित एडिशनल इंस्पेक्टर समेत कई एस आई हुए रवाना

Sep 3, 2025 - 19:12
 0  205
स्थानांतरित एडिशनल इंस्पेक्टर समेत कई एस आई हुए रवाना

कालपी जालौन पुलिस प्रशासन में हाल में हुए फेरबदल के तहत कोतवाली में कार्यरत थानेदारों के स्थानांतरण होने की वजह से कार्य मुक्त होकर गैर जनपद के लिए रवाना हो गए है। 

बीते करीब सवा दो वर्षों से कालपी कोतवाली के एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ का झांसी जनपद में तबादला हुआ है वह रिलीव होकर चले गए हैं।

वहीं वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश सिंह स्थानांतरण होने से उनके स्थान पर उरई कोतवाली के एस° आई° उदय प्रताप सिंह ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक कालपी का पदभार ग्रहण कर लिया है।

इसके पहले स्थानांतरित उप निरीक्षक बलवान सिंह रवाना होकर झांसी जनपद चले गए हैं।

 प्रमुख ज्ञान भारती पुलिस चौकी इंचार्ज विवेक कुमार मिश्रा का तबादला होने पर उनके स्थान पर उपनिरीक्षक विपिन कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया है।

वही हेड कांस्टेबल मुईद अहमद ने स्थानांतरित होकर झांसी जनपद के लिए रवाना हो गए हैं।

फोटो - स्थानांतरित एडीशनल इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ तथा नवांगतुक एसएसआई उदय प्रताप

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow