श्री नवदुर्गा जागरण समिति ने बैठक कर नव जागरण की बनाई योजना

कोंच (जालौन) श्री नवदुर्गा जागरण समिति चंद्कुआ द्वारा आगामी वर्ष 2025 में होने वाले नवरात्रि महोत्सव की तैयारियों को लेकर श्री भूतेश्वर महाराज मंदिर परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में समिति के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया
मीटिंग की शुरुआत पिछले वर्ष के आय-व्यय के विस्तृत ब्यौरे पर चर्चा के साथ हुई जिसे सभी सदस्यों ने पारदर्शिता और संतोष के साथ स्वीकार किया इसके बाद इस वर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
समिति के सबसे महत्वपूर्ण निर्णय में इस वर्ष के लिए पंडा (मुख्य पुजारी) का चयन पर्ची सिस्टम के माध्यम से किया गया एक छोटी बच्ची से पर्ची उठवाकर चिराग सर्राफ को सर्वसम्मति से इस वर्ष का पंडा घोषित किया गया जिस पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया।
बैठक के दौरान समिति के प्रत्येक सदस्य को उनकी क्षमताओं और अनुभव के अनुसार अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं समिति के संरक्षकों ने सभी सदस्यों से अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का आग्रह किया ताकि समिति का नाम न केवल नगर में बल्कि पूरे जनपद जालौन में एक मिसाल बन सके
बैठक का समापन सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हुआ जिसमें संरक्षक श्री भूतेश्वर महाराज से समिति के सफल आयोजन के लिए आशीर्वाद भी माँगा गया इस मौके पर
शरद पहारिया लाल जी यादव अमर अग्रवाल हैप्पी बीडी वाले सौरभ पुरवार संदीप विश्वकर्मा चिराग सराफ अभिषेक कुशवाहा उज्ज्वल तिवारी निशांत अग्रवाल रवि गोयल देवू सोनकिया आशीष अग्रवाल आकाश रजत अग्रवाल ऋषभ झा अमित मोदी अखिलेश कश्यप हिमांशु राहुल सराफ आर के पाटकार सहित सभी भक्तगण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






