दबंगों ने आम रास्ते पर किया अतिक्रमण

कोंच (जालौन) मोहल्ला मालवीय नगर में प्राचीन माँ हुलका देवी मंदिर के आगे काफी अग्गा पड़ा हुआ है जिससे लोगों का आवागमन बना रहता है लेकिन मंदिर के सामने ही रहने वाले महेश चंद्र पुत्र माता प्रसाद रास्ते में निर्माण कर रास्ता अवरुद्ध कर रहा है और दीवाल बना रहा है जिससे आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है और रास्ता अवरुद्ध होने पर वहां वाहन इत्यादि नहीं निकल पा रहे हैं जब मोहल्ले वालों ने उक्त से बात की तो वह लड़ाई झगड़ा करते हुए कहता है कि मैं नगर पालिका की जगह दबा रहा हूं तुम्हें जो समझ में आए वह कर लो उक्त के संबंध में दिन शनिवार को मोहल्ले वासियों मैं प्रहलाद व मुकेश ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देते हुए महेश चंद के विरोध कानूनी कार्रवाई करते हुए मंदिर रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






