सभासदों ने पालिका पर लगाया अनियिमित्ताओं का आरोप

Sep 8, 2025 - 19:48
 0  106
सभासदों  ने पालिका पर लगाया अनियिमित्ताओं का आरोप

कोंच (जालौन) नगर पालिका परिषद के सभासदों द्वारा दिन सोमवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी अधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि नगर पालिका परिषद में 15 वां वित्त आयोग के अंतर्गत लगभग डेढ़ करोड़ धनराशि खर्च की जा चुकी है या की जा रही है लेकिन नगर में नाली सड़क जाली पैच वर्क आदि उनकी अनदेखी करते हुए विद्युत आपूर्ति प्रक्रिया में धन का दुरुपयोग किया जा रहा है जबकि पालिका का सीमित बजट का उपयोग जनता की मूलभूत समस्याओं पर किया जाना चाहिए नगर पालिका में बोर्ड प्रत्याशा का दुरुपयोग ना किया जाए क्योंकि बोर्ड प्रत्याशा आकस्मिक में कार्य कराए जाने के लिए होती है न कि आपूर्ति के लिए आपूर्ति संबंधी कार्य जैम पोर्टल पर ना कर ई टेंडर पर कराया जाए जिससे स्थानीय एवं सक्षम फॉर्म प्रतिभाग कर सके वही बोर्ड बैठक में जो प्रस्ताव दिए गए थे उनकी अनदेखी की जा रही है तथा नगर में हाई मास्क लाइट लगाई जा रही है जिसका बजट अन्य निकायों से अधिक है जो जांच कराए जाने योग्य है इस दौरान सभासद रघुवीर कुशवाहा आवेश कुमार वेद प्रकाश द्विवेदी महेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow