गोष्टी में छात्र-छात्राओं को एचआईवी के प्रति किया गया जागरूक

Sep 16, 2025 - 18:16
 0  31
गोष्टी में छात्र-छात्राओं को एचआईवी के प्रति किया गया जागरूक

कालपी (जालौन) भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वाधान में नगर के इंटर कॉलेजों तथा डिग्री कॉलेजो में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता गोष्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला काउंसलर अर्चना राठौर ने छात्र-छात्राओं को एचआईवी/एड्स से सम्बंधित जानकारियां देकर जागरूक किया। 

ठक्कर बापा इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुशील कुमार कनौजिया की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विभागीय काउंसलर अर्चना राठौर ने एचआईवी यानी ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस एक ऐसा विषाणु है, जो मानव शरीर की प्रतिरोधात्मक क्षमता को कमजोर कर देता है। उन्होंने बताया कि एक ही इंजेक्शन के इस्तेमाल से संक्रमण के फैलने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए खुद जागरूक रहे तथा अपने मित्रों व पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे। इसी क्रम में कालपी कॉलेज कालपी में आयोजित जागरूकता गोष्ठी में एचआईवी तथा एड्स के संक्रमण को रोकने के उपाय बताए गए। जिला काउंसलर ने कहा कि एचआईवी से जुड़े गलत फ़हमियों को दूर करने के लिए सही जानकारी के लिए संवाद स्थापित करें। इस दौरान उन्होंने कई जानकारियां देकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या डॉ. मधु प्रभा तिवारी, डॉ. सोम चौहान, डॉ. धर्मेंद्र पाल सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

फोटो - विधालय में छात्र छात्राओं को जागरूक करते महिला काउंसलर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow