तहसील दार और एस डी एम के विरोध में वकील तीन दिन की हड़ताल पर

Jun 8, 2023 - 18:21
 0  105
तहसील दार और एस डी एम के विरोध में वकील तीन दिन की हड़ताल पर

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी /जालौन कालपी आज अधिवक्ता एसोशियेसन के अध्यक्ष जय किशोर कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में एक मीटिंग कर तहसील दार और एस डी एम कोर्ट में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुये एक हंगामेदार मीटिंग की गई जिसका संचालन बार महामंत्री एड. राजेश यादव ने किया! 

  अधिवक्ताओं द्वारा बैठक में बात रखी गई कि तहसीलदार और एस डी एम कोर्ट में भ्रष्टाचार व्याप्त है! हालांकि भ्रष्टाचार के बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा नहीं की गई! इसके बाद कुछ अधिवक्ताओं ने कहा कि एस डी एम कोर्ट में बटे की हथबंदी नहीं की जा रही नये पुराने वादों को फीड नहीं किया जा रहा जिससे वादकारियो का अहित हो रहा है! अभि लेखागार में समय से मुआयना नहीं हो पाते हैं मुआयना के लिए अनुचित पैसे की मांग की जाती है तहसील दार कोर्ट में नकले समय से नहीं मिल पाती, दुरुस्तीकरण की रिपोर्ट कभी भी समय से नहीं मिल पाती हथबंदी की फाईलों में कोई कार्य नहीं हो पा रहा है अविवादित मामलों में बिना धन लिए वाद स्वीकृत नहीं किये जाते हैं साक्ष्य के अभाव में वाद खारिज कर दिये जाते हैं किसान क्रेडिट कार्ड में लगी जमीन के यदि कुछ हिस्से का बैनामा कराना चाहे कोई तो तहसील दार उसका दाखिल खारिज नहीं करते हैं! हालांकि जब इस संदर्भ में लगे आरोपो के बारे में तहसील दार सुशील कुमार सिंह और एस डी एम के. के. सिंह से पूंछा गया तो उन्होंने कहा कि अधिवक्ता अनैतिक कार्य का दबाव बना रहे हैं जो संभव नहीं है फिर भी बात करने का प्रयास किया जाएगा! इधर बैठक के दौरान कुछ नाराज अधिवक्ताओं ने तो यहाँ तक कह डाला कि यदि अध्यक्ष महामंत्री अधि वक्ताओं का कार्य नहीं करा पा रहे तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए कुछ अधिवक्ताओं ने कहा कि हड़ताल समस्या का अंतिम हल नहीं तो कुछ ने अपनी अलग राय रखी यानी कि अधिवक्ता अलग अलग मत दिखे कुछ ने सम्पूर्ण हड़ताल की बात की तो कुछ ने क्रमिक हड़ताल की बात की सीनियर अधिवक्ताओं ने एकजुटता की दुहाई दी इस मौक़े पर गयादीन अहिरवार, राम कुमार तिवारी, अमर सिंह निषाद, महाराज सिंह पाल, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, श्री राम बघेल, राकेश द्विवेदी, दिनेश बाबू श्री वास्तव, सेवा दद्दा, देवेंद्र श्रीवास्तव, अखिलेश अहिर वार, रिंकू कुशवाहा, चंद्र भान विद्यार्थी, इस्लाम अहमद, कौशलेंद्र सिंह चौहान, इनायत अली हाशमी, आदि लोग मौजूद रहे!

इनसेट-कालपी के अधिवक्ताओं ने बैठक कर प्रस्ताव दिया प्रशासन को बार एसोसिएशन बैठक के बाद सभी अधिवक्ताओं ने एसडीएम कालपी से मिलकर समस्या रेलवे के अंडर पास में जलभराव की समस्या से निजात की मांग की और हाई कोर्ट लखनऊ में अधिवक्ता की हत्या का विरोध जताया और कालपी के बार में सुरक्षा व्यवस्था की भी मांग की

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow