एसडीएम ने घूम - घूम कर सहकारी समितियो में किसानों को डीएपी का वितरण कराया

कालपी जालौन मंगलवार को सहकारी समितियों में किसानों की भीड़ के बीच एसडीएम मनोज कुमार सिंह को पहुंचना पड़ा। उन्होंने पंक्तिबद्ध कराकर कृषकों को डीएपी खाद का वितरण कराया। तथा उच्च अधिकारियों से वार्ता करने के उपरांत किसानों को भरोसा दिया है कि सभी समितियों में डीएपी की उपलब्धता कल तक सुनिश्चित हो जाएगी तथा आसानी से खाद मिलने लगेगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक महेवा किसान सहकारी समिति कालपी के गोदाम में 112 बोरी डीएपी का स्टाक शेष बचा हुआ था। समिति के परिसर में किसानों के भारी भीड़ की सूचना मिलने पर आनन - फानन में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह समिति के परिसर में पहुंचे तथा किसानों से संवाद स्थापित करके समझा बुझाकर शांत कराया। समिति के प्रभारी प्रभू दयाल तथा प्रदीप कुमार से जानकारियां हासिल की। किसानों को पंक्तिबद्ध कराकर सदस्यों को पर्ची के आधार पर निर्धारित बोरियों का वितरण कराया गया। गल्ला मंडी कालपी के परिसर में स्थित पीसीएफ केंद्र में पहुंच कर डीएपी की स्थिति जानी। केंद्र प्रभारी धनीराम ने बताया कि कालपी के लिए 400 बोरी डीएपी खाद का आवंटन किया जा चुका है। उरई से उर्वरक आते ही बितरण करा दिया जायेगा। इसी क्रम में छौक सहकारी समिति का उप जिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया। समिति के प्रभारी राम बाबू ने बताया कि उरई से डीएपी खाद की खेप आने वाली है। उन्होंने कहा कि खाद के आते ही वितरण शुरू करा दिया जाएगा। किसानों से संवाद करते हुए उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी, ए आर सहकारिता से निरंतर वार्ता चल रही है। खाद की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर किसानों को डीएपी खाद का वितरण गतिशीलता से कर दिया जाएगा। किसी भी किसान को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। एसडीएम के समझाने पर किसान संतुष्ट हो गए
फोटो - सहकारी समिति में किसानों से संवाद स्थापित करते एसडीम मनोज कुमार सिंह
What's Your Reaction?






