कालपी विधायक ने खुलवाया शेरगढ़ घाट

कालपी जालौन इलाकाई विधायक विनोद चतुर्वेदी के प्रयासों से बीते दो वर्षों से बंद पड़े जालौन - औरैया सीमा के मध्य यमुना नदी के शेरगढ़ घाट का पुल में सभी तरह के वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। तथा गाड़ियां फर्राटा भरने लगी है। इससे जनता को परिवहन सुविधा अच्छी उपलब्ध होने लगी है।
गौरतलब हो कि जनपद जालौन तथा औरैया जिले की सीमा के मध्य यमुना नदी के शेरगढ़ घाट में पुल बना हुआ है। जिसमें भारी संख्या में वाहनों का आवागमन होता रहा है। वर्ष 2023 में पुल की मरम्मत की वजह से वाहनों के आवागमन को बंद कर दिया गया था। यह मामला क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी को मालूम हुआ। बताया गया कि निरीक्षण उपरांत लंबित रिपोर्ट के भुगतान न होने के कारण पुल बंद पड़ा था। क्षेत्रीय विधायक विनोद ने रुके भुगतान कराने हेतु शासन एवं विभागीय प्रमुख सचिव अजय चौहान के समक्ष मामला संज्ञान में पहुंचाया। विभागीय प्रमुख सचिव अजय चौहान आईएएस के सहयोग से संपूर्ण मरम्मत के बजट को शासन से शीघ्र स्वीकृत कराया गया।स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से सभी प्रकार के वाहनों का परिवहन करने के आदेश दिये गये।विधायक चतुर्वेदी के प्रयासों से नवरात्र के पावन दिवस पर यमुना नदी के शेरगढ़ घाट पुल से सभी प्रकार की गाड़ियों का आवागमन शुरू कर दिया गया। मंगलवार को शेरगढ़ घाट के पुल से सभी प्रकार के वाहन फर्राटा करते हुए दिखाई दिए। इस महत्वपूर्ण कार्य एवं सहयोग पर क्षेत्रीय जनता ने विधायक चतुर्वेदी की प्रयासों की सराहना करते हुए बधाई दी है।
फोटो - यमुना नदी के शेरगढ़ घाट पुल से फर्राटे भरते वाहन
What's Your Reaction?






