उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने स्थापित देवी पंडालों का निरीक्षण कर दिए निर्देश

कोंच (जालौन) दिन गुरुवार को नवरात्रि पर्व के अवसर पर नगर में जगह-जगह अलग अलग नामों से सजे माता रानी के पंडालों का निरीक्षण प्रशासनिक टीम ने किया इस दौरान एसडीएम ज्योति सिंह पालिक इओ मोनिका उमराव, एसडीओ विद्युत रविन्द्र कुमार एवं एसएसआई अशोक वर्मा ने संयुक्त रूप से पंडालों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा अधिकारियों ने आयोजकों से सुरक्षा मानकों के पालन करने की अपील करते हुए गैस सिलेंडरों की स्थिति विद्युत कनेक्शन और तारों की फिटिंग को ध्यानपूर्वक चेक किया साथ ही पंडालों के आसपास सफाई और कचरा निस्तारण की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली इस अवसर पर चन्दकुआँ सर्राफा बाजार नई बस्ती सहित तमाम देवी पंडालों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ज्योति सिंह ने आयोजकों को साफ निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अग्निशमन यंत्र और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था अवश्य होनी चाहिए वहीं एसडीओ विद्युत ने बिजली से जुड़ी संभावित खतरों पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी पालिक इओ मोनिका उमराव ने नगर पालिका की ओर से सफाई और कचरा उठाने की व्यवस्था को सुचारु रखने के निर्देश दिए
एसएसआई अशोक वर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस टीम को सक्रिय रहने और चौराहों व पंडालों के आसपास गश्त बढ़ाने की बात कही अधिकारियों की टीम ने आयोजकों को आश्वस्त किया कि प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग किया जाएगा लेकिन किसी भी प्रकार की चूक पर तुरंत कार्रवाई भी की जाएगी निरीक्षण से आयोजकों में सतर्कता आई और उन्होंने बेहतर प्रबंध करने का भरोसा दिया।
What's Your Reaction?






