संचारी रोग, दस्तक पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत उपजिलाधिकारी ने की बैठक

कोंच (जालौन) सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत दस्तक अभियान जैसे महत्वपूर्ण अभियान चलाए जा रहे हैं जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वच्छता औऱ बीमारियों से बचाव के बारे में जागरूकता बढ़ाना है जिसे जागरूकता और शिक्षा से लोगों को संचारी रोगों और गैर संचारी रोगों के प्रसार को रोकने के तरीकों के बारे में शिक्षित करना है और घर घर जाकर दस्तक अभियान के तहत बीमारियों के लक्षण बाले व्यक्तियों की पहंचान करते हुए गृह स्वामियों से बातचीत कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है इसी को लेकर दिन गुरुबार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने अपने कार्यालय में स्वास्थ्य बिभाग ब्लाक पंचायती राज नगर पालिका कृषि शिक्षा डब्ल्यू एच ओ और यूनीसेफ के प्रतिनिधियों से बैठक कर संचारी रोग अभियान दस्तक अभियान पोलियों टीकाकरण अभियान पर चर्चा की जिसमें बताया गया कि संचारी रोग अभियान 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक अनवरत रूप से चलाया जाएगा जिसमें 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाते हुए घर घर जाकर लोगों को संचारी रोग बचाव एवं जागरूकता के लिए प्रेरित किया जाएगा वहीं 12 अक्टूबर को बृहद पोलियों अभियान चलाया जाएगा इस दौरान चिकित्सा प्रभारी अनिल कुमार शाक्य उपखण्ड अधिकारी बिधुत रविन्द्र कुमार अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मोनिका उमराव सहित सम्बंधित विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






