52 परी का नाच नाचते पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

कालपी (जालौन) सार्वजनिक स्थान में हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए तीन लोगों को चौकी इंचार्ज विपिन कुमार की पुलिस टीम ने पकड़ कर चालान कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय कोतवाली क्षेत्र ग्राम रामपुर में हार जीत की बाजी लगाकर जुड़े के खेल होने की जानकारी ज्ञान भारती पुलिस को मिली। तभी चौकी इंचार्ज की अगुवाई में सिपाही रणजीत सिंह, राहुल कुमार मौके पर सरकारी गाड़ी से पहुंचे। उक्त गांव के चंदू बाबा के मकान के पास खाली जमीन में जुए के फड़ की घेराबंदी करके पुलिस ने आरोपियों विजय कुमार, देशराज, भल्लू उर्फ अजय, निवासीगण रामपुर कालपी को पकड़ लिया। पुलिस टीम ने फड़ से 4850 रुपए, ताश की गड्डी तथा जामा तलाशी में 390 रुपए बरामद किए। उपनिरीक्षक विपिन कुमार ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध जुर्म धारा 13 जी एक्ट का मुकदमा दर्ज करके चालान कर दिया। बताते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र के कई स्थानों में हार जीत की बाजी लगाकर जुए का खेल चलता है जिसे लेकर पुलिस अलर्ट है।
What's Your Reaction?






