लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के लिए पुख्ता इंतजाम करने की बनी रणनीति

Apr 1, 2024 - 18:59
 0  53
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के लिए पुख्ता इंतजाम करने की बनी रणनीति

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी(जालौन) आगामी लोकसभा चुनाव को निर्भीक एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा के निर्देशन पर पुलिस प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर निरोधत्मक कार्यवाही करने के लिए सूचीबद्ध करने तथा शस्त्रों को जमा करने के लिए विभाग गतिशीलता से लगा हुआ है।

कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 66 गांव है तथा 60 पोलिंग स्टेशन है। अलग-अलग स्थापित 105 पोलिंग बूथों में मतदान कराये जाएंगे। जिन ग्रामों में पूर्व में पार्टीबन्दी या राजनैतिक विवाद हुए हैं, उन ग्रामों पर पुलिस एवं प्रशासन नजर बनाए हुए है। संदिग्ध अवस्था के करीब 4 हजार लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही करके पाबंद करने की योजना है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद, अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश सिंह चुनावी तैयारी में जुटे हुए हैं। इसके अलावा ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह, टरननगंज चौकी इंचार्ज अभिलाख सिंह, रामगंज चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार, महमूदपुरा चौकी इंचार्ज संतोष शुक्ला, अमर सिंह, वसीम अहमद अपने-अपने क्षेत्र व इलाकों में चुनावी तैयारी करने में जुटे हुए हैं। कालपी कोतवाली क्षेत्र में लगभग 850 लाइसेंसधारक है। जिनमें तीन दर्जन लाइसेंसधारक बाहर रह रहे हैं। चुनाव की वजह से लाइसेंस धारक अपने-अपने असलहों को जमा करा रहे हैं। अब तक 50 फीसदी जमा भी हो चुके हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow